स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल मे आगामी 22 जनवरी को राज्य के चार नगर निकायों आसनसोल, चन्दननगर, बिधाननगर, और सिलीगुड़ी मे चुनाव होना हैं। जैसे-जैसे चुनाव का दिन नजदीक आ रहा हैं, वैसे-वैसे चुनाव मे खड़े तमाम राजनितिक दलों के नेता अपने-अपने प्रतिद्वंदीयों को चुनावी अखाड़े मे मात देने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं और जोर-शोर से चुनावी प्रचार प्रसार मे जुट गए हैं। इसी बीच आसनसोल नगर निगम की होने वाली अगर चुनाव की हम बात करें तो इस नगर निकाय चुनाव मे कुल्टी इलाके के वार्ड नंबर 68 काफी चर्चे मे हैं वह इस लिए की यहां तृणमूल प्रत्यासी जितेंद्र तिवारी की टक्कर है निर्दल प्रत्यासी बॉबी से। चौक गए ना आप क्योंकि यह चौकने वाली बात ही हैं। पर आप यह नाम सुनकर यह मत सझियेगा की हम आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी की हम बात कर रहे हैं और न ही हम फिरहाद हकीम उर्फ़ बॉबी हकीम की बात कर रहे है। दोनों प्रत्यासी कुल्टी के रहने वाले है लेकिन अपने अपने नाम की वजह से सुर्खियों में बने हुए है।
हम बताते चलें की तृणमूल की टिकट से जितेंद्र तिवारी वार्ड से पार्टी के प्रेजिडेंट तो निर्दल के टिकट से बॉबी इलाके के युवा समाज सेवक तारक साव की अर्धांग्नी है। फिलहाल दोनों अपने अपने जीत के दावे कर रहे है और मतदाताओं को रीझने में युद्ध स्तर पर जुट गए है।