इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी थी चुनाव टालने की सलाह

author-image
New Update
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी थी चुनाव टालने की सलाह

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए 23 दिसंबर को केंद्र सरकार को यूपी चुनाव टालने की सलाह दी थी। हालांकि, चुनाव आयोग ने बीते गुरुवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव समय पर कराने के संकेत दिए थे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने रैलियों में जुट रही भीड़ पर नियंत्रण के लिए आचार संहिता के साथ दिशा-निर्देश जारी करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि अधिक जोर डिजिटल रैली पर दिया जाएगा। चंद्रा के मुताबिक रैलियों और रोड शो को लेकर कुछ राजनैतिक दलों ने भी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने राज्य सरकार से टीकाकरण बढ़ाने और पात्र लोगों को कोरोना की बूस्टर डोज समय पर देने को कहा है।