स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आप भी जानते है फिल्म 7 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए फिल्म की रिलीज डेट को बदल दिया गया। अपकमिंग फिल्म RRR के पोस्टपोन से मेकर्स को भारी नुकसान हुआ है, क्योंकि इसके प्रमोशन में करीब 15 से 16 करोड़ रूपए खर्च हो चुके थे। इसके साथ ही फिल्म की पहले से ही कई दर्शकों ने प्री- बुकिंग कर रखी थी। जिसपर मेकर्स को दर्शकों के पैसे वापस लौटाने पड़ गए। इन सभी चीजों को मिलाकर मेकर्स को 100 करोड़ का भरी नुक्सान झेलना पड़ रहा है।