200 लोगों ने थामा तृणमूल का दामन

author-image
New Update
200 लोगों ने थामा तृणमूल का दामन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: तृणमूल के विधायक कार्यलय में ब्लाक एक अध्यक्ष के प्रयास बोरो एक अन्तर्गत वार्ड संख्या 11 के श्रीपुर तीन नम्बर 200 लोगों ने माकपा छोड़ जिला अध्यक्ष विधान उपाध्याय एवं विधायक हरेराम सिंह के नेतृत्व में तृणमूल का दामन थामा। मौके पर हरेराम सिंह ने कहा कि दुर्गापूजा के समय ब्लाक एक के अध्यक्ष साधन राॅय ने इन लोगों से समपर्क कर इस तृणमूल संगठन को मजबूत करने के लिए अध्यक्ष द्वारा तृणमूल में शामिल होने की सूचना मिला थी। लेकिन किसी कारण वस उस समय नहीं हो सका। वही जिला अध्यक्ष विधान उपाध्याय ने आज तृणमूल में शामिल हुए सभी लोगों होसला अफजाई करते हुए उन्होंने ने कहा कि हमलोगों को इस तृणमूल संगठन को ओर भी मजबूत करने के लिए एक साथ मिलकर सभी को कार्य करना है। इस मौके पर साधन राॅय, प्रेमपाल सिंह, हाजी नदीम, मौहम्मद समीम, मौहम्मद सदाम, मौहम्मद नाईमुदिन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।