छह स्थानों पर सीबीआई की तलाशी

author-image
Harmeet
New Update
छह स्थानों पर सीबीआई की तलाशी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सीबीआई ने गुजरात के अहमदाबाद की कंपनी इलेक्ट्रोथर्म लिमिटेड के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। गुरुवार को एजेंसी के अधिकारियों ने कहा है कि कंपनी के खिलाफ यह कार्रवाई कथित तौर पर बैंक ऑफ इंडिया से लगभग 632 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में की है और सीबीआई ने यहां छह स्थानों पर तलाशी भी ली।

सीबीआई ने कहा है कि इस कंपनी और इससे जुड़े लोगों पर बैंक ऑफ इंडिया को 631.97 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने का आरोप है और उन्होंने इस काम को साल 2012 से 2016 के बीच बैंक की विभिन्न क्रेडिट सुविधाओं का लाभ उठाया था। सीबीआई ने ये भी कहा कि बैंक द्वारा कराए गए कंपनी के फॉरेंसिक ऑडिट में पता चला है कि कंपनी कथित तौर पर अपनी सब्सिडियरी और समान निदेशकों वाली सहयोगी कंपनियों के माध्यम से बैंक से मिलने वाले पैसे का हेर-फेर कर रही थी। कथित तौर पर यह कंपनी माल की वास्तविक डिलिवरी के बिना झूठे बिल जारी करने के आरोपी संदिग्ध डीलरों के साथ लेनदेन भी करती थी। सीबीआई ने इस मामले में आरोपी व्यक्तियों के अहमदाबाद में स्थित छह स्थानों पर तलाशी के दौरान कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद की हैं। एजेंसी की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मामले की जांच जारी है।