स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली सरकार की ओर से पुराने वाहनों की रेट्रो फिटमेंट से इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) में बदलने की दिशा में कदम बढ़ चुके हैं। टू व्हीलर में नई इलेक्ट्रिक किट लगवाने के बाद इलेक्ट्रिक बाइक में तब्दील करने की सुविधा मुहैया की जाएगी। इसके तहत 15 साल पुराने वाहनों को भी इलेक्ट्रिक वाहनों में बदला जा सकेगा। किट, बैटरी सहित दूसरे उपकरणों की फिटिंग के साथ जीएसटी को शामिल कर, एक बाइक के रेट्रो फिटमेंट पर करीब एक लाख रुपये का खर्च आएगा। वहीं पुराने ईवी का जीवनकाल उनके फिटनेस पर निर्भर करेगा।