पत्नी की मौत के बाद बुजुर्ग ने लगाई फांसी

author-image
Harmeet
New Update
पत्नी की मौत के बाद बुजुर्ग ने लगाई फांसी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जिंदगी भर का साथ निभाने का वादा करने वाली पत्नी जब बीच में दुनिया छोड़ कर चली गई, तो पति को भी इस दुनिया से कोई आस नहीं रही। उसने भी घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
दारागंज सोनराही गली निवासी कंथराम मौर्य पत्नी गंगा देवी के साथ पुराने घर में रहते थे। उनका बेटा भानू सामने दूसरे घर में रहता है। भानू की पत्नी रेनू सुबह जानवरों के लिए भूसा लेने पुराने घर पहुंची। तो उसने ससुर को फंदे पर लटका देखा तो चीख पड़ी। वह दौड़कर घर पहुंची और पति भानू को घटना की जानकारी दी। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। बेटे भानू ने बताया कि मां और पिता की तबीयत काफी दिनों से खराब थी। बीमारी के चलते रात को मां की मौत हो गई। शायद इसी दुख में पिता ने भी फांसी लगाकर जान दे दी।