स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बुलेट ट्रेन हमारे देश के लोगों का एक ऐसा सपना है, जिसके पूरा होने की आस अब जगती दिख रही है। रेलवे ने देश के कई रूटों पर हाई स्पीड रेल कारिडोर बनाने की योजना तैयार की है, जिसमें वाराणसी-हावड़ा का रूट भी शामिल है।
इस रूट पर रेलवे ट्रैक तैयार करने के लिए सर्वे का काम अब लगभग खत्म होने को है। हाइ स्पीड रेल यानी बुलेट ट्रेन का यह रूट उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के प्रमुख शहरों को आपस में जोड़ेगा। वाराणसी-नई दिल्ली के हाई स्पीड रेल का सर्वे पहले ही पूरा हो चुका है और इसका प्रोजेक्ट अलग है। इन दाेनों योजनाओं के पूरा होने पर हावड़ा से दिल्ली का सफर चंद घंटों में पूरा हो सकेगा।