स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ओमिक्रॉन का पता लगाने वाली एक कोविड जांच किट टाटा एमडी ने बना ली है। टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स द्वारा बनाई गई इस किट का नाम ओमिश्योर है। भारत में कोविड प्रबंधन की मुख्य संस्था इंडियन कॉउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने इसके इस्तेमाल की मंजूरी भी दे दी है। यह नाक और गले से लिए गए सैंपलों की जांच कर कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट का पता लगा सकती है साथ ही यह दूसरे वेरिएंटों का भी पता लगा सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह किट बाजारों में 12 जनवरी से उपलब्ध हो जाएगी।