स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तराखंड हाईकोर्ट में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव और रैलियों को स्थगित करने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने उत्तराखंड चुनाव में रैलियां वर्चुअली और वोटिंग ऑनलाइन कराने को लेकर चुनाव आयोग और केंद्र सरकार को 12 जनवरी तक जवाब देने के आदेश दिए हैं। वहीं, सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग की तरफ से प्रदेश में सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने की दलील दी गई। कहा गया कि पिछले हफ्ते चुनाव कराने को लेकर आयोग ने चीफ सेक्रेटरी और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की है। वहीं राज्य सरकार की तरफ से चंद्रशेखर रावत ने कहा कि सरकार कोविड से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है।