सिविक वालेंटियर की ड्यूटी के दौरान गई जान

author-image
New Update
सिविक वालेंटियर की ड्यूटी के दौरान गई जान

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सिविक वालेंटियर्स की भुमिका काफी अहम हो गई है। यह सिविक वालेंटियर्स अपनी जान पर खेलकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने कि कोशिश करते हैं। आज रानीगंज में राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर मंगलपुर मोड़ पर हुए एक सड़क दुर्घटना में एक सिविक वालेंटियर ने ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा दी। हादसे में मृत सिविक वालेंटियर का नाम अभिजित मुखर्जी है। 34 वर्षीय अभिजित जेके नगर इलाके का रहने वाला था। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक दस चक्का ट्रक की चपेट में आने से अभिजित की मौत हो गयी। हादसे के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को अपनी हिफाजत में ले लिया है।

इस संदर्भ में मृतक के एक रिश्तेदार ने कहा कि वह अपने घर का एक ही बेटा था। वह कल रात को ड्यूटी पर गया था आज सुबह पुलिस की गाड़ी खराब हो गयी थी। जब गाड़ी की मरम्मत की जा रही थी कि तभी एक बड़ी गाड़ी ने आकर उनकों टक्कर मार दी। उन्होंने कहा कि चुंकि पुलिस मौके पर मौजूद थी तुरंत उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकीं मौत हो गयी। घटना को लेकर एसीपी तथागत पांडे ने कहा कि आज एक सिविक वालेंटियर की सड़क हादसे में मौत हो गयी।