स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मणिपुर में दूसरे चरण के मतदान के लिए 4 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इस चरण में प्रत्याशी 11 फरवरी तक नामांकन कर पाएंगे और नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 16 फरवरी होगी। राज्य में दूसरे चरण का चुनाव तीन मार्च को होगा। राज्य में वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी। चुनाव आयोग ने बताया कि मणिपुर में 57 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। वहीं 43% लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं।