स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मौसम केन्द्र भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि ऐसा मध्यप्रदेश में जबकि पश्चिचमी विक्षोभ का असर 10 जनवरी तक रहने का अनुमान है। 12 जनवरी तक मौसम साफ नहीं रहेगा, इसके बाद दिन और तापमान में और कमी आएगी। निवाड़ी जिले के गांवों में सबसे ज्यादा नुकसान की खबरें आ रही हैं। यहां गिरे ओले आकार में इतने बड़े पाए गए कि सुबह आठ बजे गिरे ओले शाम पांच बजे तक खेतों में पड़े रहे, मतलब पानी में तब्दील नहीं हुए।
वहीं दर्जन भर जिलों के कई गांवों में ओलावृष्टि से खबरें मिल चुकी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नुकसान का सर्वे कराने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं और कहा है कि किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।