स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को एक ही दिन में ओमिक्रॉन के दस नए संक्रमित मिले। इनमें कश्मीर घाटी में गर्भवती महिला समेत पांच और इतने ही जम्मू के लोग शामिल हैं। इसे मिलाकर प्रदेश में ओमिक्रॉन के अब तक कुल 13 मामले सामने आ चुके हैं। पहले के तीन मामले जम्मू के थे।
वहीं, पिछले चौबीस घंटे में प्रदेश में सात माह बाद रिकॉर्ड 1148 कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं, जिसे जम्मू-कश्मीर में तीसरी लहर की चिंताजनक शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। इस बीच जम्मू संभाग में दो संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। मंगलवार को नागरिक सचिवालय के 26 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं।