ज्वालामुखी मंदिर के प्राचीन भवन के अस्तित्व पर संकट

author-image
Harmeet
New Update
ज्वालामुखी मंदिर के प्राचीन भवन के अस्तित्व पर संकट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महाराजा रणजीत सिंह ने पंजाब के सवर्ण मंदिर ,उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ सहित ज्वालामुखी में मंदिर के शिखिर को सोने की परत से सजाया था। मंदिर के मुख्य गर्भ की छत में पिछले दो साल से बारिश का पानी पांच जगह से टपक रहा है। लेकिन लापरवाह प्रशासन इसे हल्के में लेकर इसकी मरम्मत के लिए तारीख पर तारीख डालता जा रहा है। छत की मरम्मत के लिए 10 लाख के बजट का भी नियमित प्रावधान किया जा रहा है, लेकिन न कारीगर आ रहे हैं और न ही इसकी मरम्मत हो रही है। हालात यह हैं कि मामूली बारिश होते ही गर्भगृह की छत से पानी रिसने लग रहा है। इतने बड़े शक्तिपीठ जहां करोड़ों की चढ़त हर साल माता के भक्‍त अपनी आस्थावश चढ़ाते हैं, वहां प्रशासनिक नजरअंदाजी लोगों का मुंह चिढ़ाने लग पड़ी है।