स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राजस्थान में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कोरोनी की तीसरी लहर के खतरे के बीच प्रदेश में हर दिन नए संक्रमितों का रिकॉर्ड टूट रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 6366 नए मरीज सामने आए। वहीं सबसे ज्यादा नए मामले 2166 जयपुर में मिले हैं। इसके साथ ही मंगलवार को प्रदेश के 4 जिलों में 4 मौतें भी दर्ज की गई। जयपुर, नागौर, अजमेर और अलवर में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई। राज्य सरकार के आंकड़ों की बात करें तो मंगलवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 73,417 सेम्पल टेस्ट किए गए जिसमें 6366 संक्रमित मरीज मिले। वहीं अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीज 30,597 पहुंच गए हैं।