/anm-hindi/media/post_banners/JhKDQScv2CZ6MvOWesdG.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स और अमेजन व ब्लू ओरिजिन समेत कई नामी कंपनियों के मालिक जेफ बेजोस आज 58 साल के हो गए। उनका जन्म आज ही के दिन 12 जनवरी 1964 को हुआ था। बेजोस ने फर्श से अर्श तक का सफर अपनी मेहनत और लगन के बल पर तय किया। एक गैराज में काम करने से लेकर वे अब दुनिया के सबसे रईस इंसानों में टॉप 3 में शामिल हैं। भरोसा, यकीन और विश्वास ये शब्द सफलता की कहानी बयां करने के लिए काफी है और जेफ बेजोस इसका जीता जागता उदाहरण हैं। पिता के गैराज से काम शुरू करने से लेकर इंसानों को लेकर अंतरिक्ष की उड़ान बेजोस ने अपनी मेहनत के बल पर साबित किया कि हौसला और जज्बा हो तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं होता। खुद पर भरोसे के दम पर वे दुनिया के सबसे अमीर शख्स भी बने, यहीं नहीं आज अमेजन ही नहीं जेफ बेजोस कई बड़ी कंपनियों के मालिक हैं।