दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर लगाई गई सीसीटीवी

author-image
Harmeet
New Update
दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर लगाई गई सीसीटीवी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर किसी भी हादसे व वारदात को अंजाम देने के बाद वाहन में सवार होकर हाईवे से फरार हो जाने वाले अपराधी भी बच नहीं सकेंगे। ऐसे वाहन हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरे की जद में रहेंगे और उन्हें तत्काल शिंकजे में लिया जा सकेगा। यातायात एवं हाईवे विभाग के पायलट प्रोजेक्ट के तहत हाईवे पर करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से सोनीपत बार्डर से अंबाला तक 20 जगह 200 सीसीटीवी कैमरे आटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर्स व स्पीड रडार के साथ लगाए जा रहे हैं, जिनका काम अंतिम चरण में हैं। अभी तक 14 लोकेशन पर कैमरे लगाए जा चुके हैं जबकि अन्य कैमरे फरवरी तक लगा दिए जाएंगे।