स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कर्नाटक सेंट्रल क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स यूनिट ने एक नाइजीरियाई नागरिक को घर में ही प्रेशर कुकर का इस्तेमाल कर ड्रग्स बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के मुताबिक, यह विदेशी घर में ड्रग्स बनाता था और घरेलु और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेचता था। क्राइम ब्रांच को इसके खिलाफ शिकायत मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हुए इसे गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि इस वारदात का मुख्या आरोपी गिरफ्तार नाइजीरियाई नागरिक है जो इस रेड के बाद से ही फरार है। अधिकारियों को इसके पास से कई सामान भी मिले हैं जिसे वह ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल करता था।