टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: प्रदेश में दिन प्रतिदिन कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। सत्तारूढ़ दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पहले ही कोरोना के बारे में जागरूकता बढ़ाने का काम सौंपा गया है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में वह मास्क बांटकर जागरूकता का संदेश फैला रहे हैं।
आज यानी गुरुवार को इसी क्रम में दुर्गापुर फरीदपुर ब्लाक के अध्यक्ष एवं जिला परिषद के खाद्य कर्माध्यक्ष सुजीत मुखर्जी ने पांडबेश्वर विधानसभा क्षेत्र के दुर्गापुर फरीदपुर ब्लाक के लाउदोहा में मास्क का वितरण किया। हाट के कारोबारियों और खरीददारों को जागरूक करने के लिए उन्होंने हाट में जाकर आम लोगों को कोरोना को लेकर जागरुकता का संदेश दिया। ब्लाक अध्यक्ष व उनके कार्यकर्ताओं ने बिना मास्क पहने बाजार में घूमने वाले सभी खरीददारों व विक्रेताओं को मास्क पहनाया। कल जॉयदेव केंदुली मेला आयोजित की जाएगी और इस मेले में लाउदोहा क्षेत्र से बड़ी संख्या में आगंतुक केंदुली मेले में आते हैं। लेकिन इस बार तरह-तरह की पाबंदियों के चलते इस तरह की सभा आयोजित करना संभव नहीं हो पाया है। ब्लाक अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के आदेश के अनुसार, जो लोग वैक्सीन की दो खुराक प्राप्त कर चुके हैं, उन्हें ही जॉयदेव मेला में प्रवेश मिलेगा। इस वजह से अन्य वर्षों की तरह जॉयदेव मेले में भीड़ नहीं दिखेगी। सुजीत बाबू ने यह भी कहा कि उसके बाद फरीदपुर ब्लाक में कुल आठ केंद्र बनाए गए हैं जो केंदुली मेले में जाएंगे। ब्लाक अध्यक्ष सुजीत मुखर्जी के अनुसार, लाउदोहा में ब्लाक स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन केंद्रों पर जॉयदेव केंदुली के दर्शन करने के इच्छुकआगंतुकों के लिए कोविड टेस्ट की व्यवस्था की गई है।