चिचूड़ियां और बागडिहा में आज 580 किशोरियों को लगाया गया कोरोना टीका

author-image
New Update
चिचूड़ियां और बागडिहा में आज 580 किशोरियों को लगाया गया कोरोना टीका

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: कोरोना से बचाव के लिए इन दिनों 15 से 18 साल तक की उम्र के विद्यार्थियों को पूरे देश में कोरोना के वैक्सीन दिए जा रहे हैं इसी क्रम में जमुड़िया विधानसभा क्षेत्र के चिचूड़ियां और बागडिहा इलाकों में भी आज 15 से 18 साल तक के किशोर-किशोरियों को कोरोना के टीके लगाए गए। इस संदर्भ चिचुरिया ग्राम पंचायत प्रधान विश्वनाथ सांघुई ने कहा कि आज चिचुरिया और बागडिहा क्षेत्रों में तकरीबन 580 बच्चों को कोरोना के टीके लगाए गए उन्होंने कहा कि टीके लगाने के समय कोरोना से संबंधित सभी नियमों का पालन करते हुए यह अभियान चलाया गया।