स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पहाड़ों पर हिमपात के साथ मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। बीते दो दिन से सूरज के बादलों के पीछे छिपे रहने के कारण कंपकंपी बढ़ गई है। दिन का पारा सामान्य से पांच गिरकर 15.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस वजह से सर्द दिन रिकॉर्ड किया गया। वहीं, नरेला में अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। इसी क्रम में दिल्ली की हवा भी खराब हो गई है। आज सवेरे एक्यूआई 339 दर्ज किया गया जो कि मानकों के मुताबिक 'बहुत खराब' श्रेणी है। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए एहतियात बरतने की सलाह दी है। उधर, सफदरजंग और पालम केंद्रों पर दृश्यता काफी कम रही। सफदरजंग में दृश्यता 400 मीटर और पालम में हजार मीटर रही। यह सीजन को सबसे लंबा तक कोहरे वाला दिन रिकॉर्ड किया गया।