स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू कश्मीर में बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि हो रही है। जिसके चलते सरकार ने नई पाबंदियां लागू कर दी हैं। सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू सहित पहले से जारी प्रतिबंधों को बरकरार रखते हुए ताजा दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान गैर जरूरी आवाजाही पर रोक रहेगी। ये फैसला राज्य कार्यकारी समिति (एसईसी) ने कोविड-19 स्थिति की समीक्षा करने के बाद शुक्रवार को लिया है। जिसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव ने की है।