आखिर समुद्र का पानी खारा क्यों होता है?

author-image
New Update
आखिर समुद्र का पानी खारा क्यों होता है?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: समुद्र में नमक के दो स्रोत हैं। सबसे ज्यादा नमक नदियों से आता है। बारिश का पानी अम्लीय होता है, जब ये पानी जमीन की चट्टानों पर पड़ती है तो उसका अपरदन कर देता है और इससे बनने वाले आयन नदी के रास्ते समुद्रों में मिल जाते हैं। ये प्रक्रिया लाखों करोड़ों सालों से जारी है। समुद्र में नमक का दूसरा स्रोत, मुद्र तल से मिलने वाले उष्णजलीय द्रव्य है।