ग्लैमरस अभिनेत्री ने लिखा "आंखों की मस्ती में। क्या आप मेरे लिये गाएंगे"

author-image
New Update
ग्लैमरस अभिनेत्री ने लिखा "आंखों की मस्ती में। क्या आप मेरे लिये गाएंगे"

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिग बॉस 13 ने रुबीना दिलैक के गिरते करियर को एक नई उड़ान दी। टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री रुबीना दिलैक टेलीविजन जगत की न केवल लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं, बल्कि वो सबसे फिट एवं ग्लैमरस अभिनेत्री भी हैं। फैंस पर छाया रुबीना दिलैक का खुमार, तस्वीरों से नजरें हटाना हुआ मुश्किलें। डार्क ब्लू कलर की शर्ट एवं लहंगे में रुबीना की सुंदरता देखने वाली हैं। एथनिक ड्रेस के साथ उन्होंने ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी पहनी है। अंगूठियां, मांग टीका और ईयररिंग्स ने खूबसूरती में चार चांद लगा दिये। वहीं माथे पर लगी बिंदी उनका लुक पूरा करते नजर आ रही है। रुबीना दिलैक ने उनके ताजा लुक की यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। तस्वीरों के साथ रुबीना ने कैप्शन में लिखा है कि इन आंखों की मस्ती में।।। क्या आप मेरे लिये गाएंगे।