स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: किसी न किसी वजह से बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। कुछ दिन पहले अजय देवगन भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए केरल के सबरीमाला मंदिर पहुंचे थे जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
सूत्रों के मुताबिक सबरीमाला मंदिर जाने से पहले लोगों को कुछ खास नियमों का पालन करना पड़ता है। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन को भी नियमों का पालन करना पड़ा और अजय देवगन ने बखूबी निभाया है। लग्जीरियस लाइफ जीने वाले अजय देवगन नियमों के अनुसार 11 दिनों तक सिर्फ चटाई में ही सोए थे और शराब को भी हाथ नहीं लगाया।