स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैट ने बताया है कि वो 21 जनवरी से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का दौरा करेंगे और इस दौरान वह आंदोलन को लेकर आगे की कार्रवाई पर चर्चा करेंगे और रणनीति तय करेंगे। यहां करीब 3 से 4 दिनों तक रहेंगे और लखीमपुर हिंसा में प्रभावित किसान परिवारों से मुलाकात करेंगे।
भारतीय किसान संघ के नेता युद्धवीर ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों का जवाब नहीं देती है तो हम 31 जनवरी को 'विरोध दिवस' मनाएंगे। अभी तक केंद्र ने एमएसपी पर न तो कोई समिति बनाई है और न ही इस पर किसान संगठनों से कोई संपर्क ही किया है।