ग्राहकों की डिमांड के आधार पर वाहन चुराता था

author-image
Harmeet
New Update
ग्राहकों की डिमांड के आधार पर वाहन चुराता था

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इंदौर पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह को पकड़ा है जिनके पास से चोरी की गई 12 दोपहिया वाहनों को जब्त किया। पूछताछ के दौरान हैरान कर देने वाली बात निकल कर सामने आई है। चोरी की वारदात को अंजाम सुनकर थोड़ा अजीब लगेगा। ग्राहकों की डिमांड के आधार पर चोर देते थे चोरी की वारदात अंजाम।



सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में यह बात सामने आया है कि ग्राहकों की मांग के आधार पर वाहनों को चुराते थे ये गिरोह। ग्राहकों की मांग के आधार पर वाहनों की चोरी करने के बाद इन्हें 8 से ₹10 हजार रुपये में ग्राहकों और मैकेनिकों को भेज देते थे। कई बार यहां वाहनों को या उनके पार्ट्स को मैकेनिकों को बेचते थे।ग्राहक द्वारा बताई गई डिमांड के आधार पर विभिन्न कंपनियों और मॉडल की बाइकों की चोरी इन के माध्यम से की जाती थी। चोरी किए जाने के बाद यह वाहनों को झाड़ियों में छुपा देते थे और बाद में ग्राहकों को बेच देते थे। कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने वाहन चोर को पकड़ने के लिए दिशा निर्देश भी जारी किए थे जिसके बाद विजय नगर लसूडिया पुलिस व अन्य थानों की पुलिस इन वाहन चोर गिरोह को पकड़ने की तलाश में जुटी हुई थी। देवास के पीपलरावां गांव के सचिन कंजर और योगेश हाड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और पुलिस ने चोरी के 12 वाहन जब्त किए हैं।