स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: न्यूजीलैंड के नजदीक स्थित द्वीपीय देश टोंगा के करीब समंदर में भयानक ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है। इससे जापान और पश्चिमी अमेरिका में सुनामी का खतरा मंडरा रहा है। ज्वालामुखी विस्पोट की वजह से प्रशांत महासागर में तटीय क्षेत्रों में चार फीट से ऊंची लहरें उठ कर तटों से टकरा रही हैं। विशाल लहरों को देखते हुए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।