स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू-कश्मीर में कोविड संक्रमण के डराने वाले आंकड़े आ रहे हैं। संक्रमित मामलों में शीतकालीन राजधानी जम्मू सबसे अधिक प्रभावित है। शनिवार को जिले में संक्रमित मामलों ने पिछले साल का रिकार्ड तोड़ते हुए चौबीस घंटे में सर्वाधिक 685 मामले मिले, जबकि दूसरी लहर में एक ही दिन में 12 मई 2021 को यह सर्वाधिक आंकड़ा 658 था। नए साल के पहले 15 दिन में ही सर्वाधिक मामले बढ़े हैं।
जिला जम्मू में जबरदस्त उछाल के साथ सकारात्मकता दर भी 6 के करीब पहुंच गई है। प्रदेश में शनिवार को 3251 नए संक्रमित के मामले मिले। इसमें जम्मू संभाग से 1129 और कश्मीर से 2122 मामले हैं। प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 12860 पहुंच गए हैं। पिछले चौबीस घंटे में प्रदेश में चार लोगों ने कोविड से संक्रमित होकर दम तोड़ दिया।