स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अभी तक कई वर्ग के लोग संशय हैं कि क्या वे ई-श्रम कार्ड का लाभ लेने के लिये पात्र हैं या नहीं। इस मुद्दे पर सरकार ने स्पष्ट किया है कि कौन कौन लोग इसके लिए लाभार्थी की श्रेणी में आ सकते हैं।
लगातार एक सवाल उठ रहा था कि क्या किसान भी ई-श्रम पोर्टल का लाभ ले सकते हैं। इसका जवाब देते हुए सरकार ने स्पष्ट किया है कि ईएसआईसी ईपीएफओ के अंतर्गत आने वाले लोग ई-श्रम कार्ड पंजीकरण नहीं करा सकते हैं। हलाकि वह लोग कृषि श्रमिक भूमिहीन किसान ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए पात्र हैं।
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, 47.24 फीसदी पुरुष और 52.76 फीसदी महिलाएं अबतक ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने वालों में सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की है।