स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में जैसे-जैसे कोरोना और उसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे केंद्र और राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। देश में अभी 15-17 साल की उम्र वाले बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। इस बीच एक और अच्छी खबर सामने आई है, जहां नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप के चेयरमैन (NTAGI) डॉ एन के अरोड़ा ने बताया है कि मार्च से 12-14 साल के बच्चों को भी यह वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी।