स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: साल 2004 में फिल्म ‘अभिमानी’ से एक्टिंग कि शुरुआत करने वाले नकुल मेहता का आज जन्मदिन है। शायद ही किसी को पता हो कि ये मेवाड़ रियासत के राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान के वंशज से ताल्लुक रखते हैं। 17 जनवरी 1983 को उदयपुर में जन्मे नकुल मेहता ने शाहरुख़ खान के साथ इमामी फेयर हैंडसम का एड भी किया है। इसके बाद वो साल 2008 में आई फिल्म ‘हाल ए दिल ‘में भी नजर आ चुके हैं, लेकिन फिल्मों में कुछ ख़ास सफलता न मिलने की वजह से उन्होंने टेलीविजन की ओर रुख किया और साल 2012 में सीरियल प्यार का दर्द है, मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा’ से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया। हालांकि उन्होंने कई टीवी शोज किए मगर उनके कुछ सीरियल्स ऐसे भी है जो कम समय में ही दर्शको की दिलो में गहरी छाप छोड़ी है, उनमे से एक है इश्कबाज। नकुल मेहता ने 28 जनवरी, 2012 को गायिका जानकी पारेख संग शादी कर ली।