स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में मड़िहान तहसील अंतर्गत खोरिया गांव निवासी किसान तारकेश्वर पाल ने खेती की सिंचाई करने के लिए बोरिंग कराई थी। कराई गई बोरिंग से पानी के साथ गैस निकलने लगी। सूत्रों के मुताबिक पहाड़ों के बीच बसे इस गांव में वाटर लेवल काफी नीचे होने के कारण किसान को 450 फीट गहरी बोरिंग करानी पड़ी थी। बोरिंग के सारे काम जैसे ही पूरा हुआ इस बीच उसे गैस की स्मेल महसूस हुई तो उसने पाइप के पास जलती हुई माचिस की तिली छुवाई तो आग जलने लगी। बोरिंग से गैस निकलने की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। आग जलने से घबराकर किसान ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अहरौरा थाना प्रभारी अजित श्रीवास्तव ने मौके का निरीक्षण किया। साथ ही सब को बोरिंग से दूर रहने की हिदायत दी। किसान ने बताया की जब पंप को चालू करता हूँ ,तब कुछ देर के लिए गैस निकलती है। फिर अपने आप बुझ भी जाती है।