स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश निर्वाचन कार्यालय से अयोग्य घोषित प्रत्याशियों की जारी की गई सूची में आगरा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके रकाबगंज निवासी रामजीलाल विद्यार्थी का नाम है। साथ ही फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज क्षेत्र के भारौल निवासी प्रदीप कुमार 107 मैनपुरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे। दो जुलाई 2023 तक के लिए अयोग्य घोषित किया है।