स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हर ट्रेन की अंतिम बोगी में जो X का निशान होता है, वो इस बात का संकेत है कि वो ट्रेन की अंतिम बोगी है। इसके साथ ही ये निशान ये भी बताता है कि ट्रेन सही सलामत है जिससे रेल कर्मचारी इस बात से निश्चिन्त हो जाते हैं कि ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेन के साथ कोई दुर्घटना नहीं हुई है और ट्रेन की कोई भी बोगी पीछे नहीं छूटी है।
अगर, किसी ट्रेन की अंतिम बोगी में X का निशान नहीं दिखाई देता है तो ये इस बात का संकेत है कि ट्रेन में कोई दुर्घटना हुई है या उसकी कुछ बोगियां पीछे छूट गई हैं। इसके बाद तुरंत रेल कर्मचारी एक्शन लेते हैं और करवाई शुरू करते हैं। तब पीछे छूटी बोगियों या हादसों के शिकार हुए लोगों की तलाश की जाती है।