ठंड के मौसम में घूमिए कश्मीर का स्वर्ग

author-image
New Update
ठंड के मौसम में घूमिए कश्मीर का स्वर्ग

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अक्सर लोग घूमना पसंद करते है सर्दियों के मौसम में। ऐसे में अब वैलेंटाइन भी पास आ रहा है, तो हर कोई चाहता है कि वह इस बार कुछ अलग जगह पर घूमने जाए। अगर अभी भी आप कहां घूमने जाएं यह तय नहीं कर सके है तो आप इस बार जम्मू-कश्मीम के सोनमर्ग का रूख करिए। आपने पार्टनर के साथ यहां के नजारों में खो जाएंगे।



सोनमर्ग को हमेशा ही झीलों की नगरी कहा जाता है। आपको बता देते है कि सोनमर्ग घूमने के बेस्ट प्लेस कौन से हैं। सोनमर्ग का स्पॉट है कृष्णासागर, जो की पर्यटकों के सबसे पसंदीदा प्लेस है। इसके आस पास कई खूबसूरत झील हैं और ये जगह प्राकृतिक सुंदरता और एडवेंचर के लिए एक दम बेस्ट है। साथ ही विशनसर झील, ये झील समुद्र से लगभग 3710 मीटर की ऊंचाई पर है. ये पर्यटन स्थल का अच्छा ऑप्शन है।



अगर आप बर्फ से लिपटे हुए नजापे देखने को इच्छुक है तो थजिवास ग्लेशियर घूमे, जिसको कश्मीर का स्वर्ग माना जाता है। और भी है जैसे बालतल। जोजी-ला दर्रे के पास मौजूद इस जगह को सोनमर्ग के बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन में गिना जाता है। अगर आप अमरनाथ मंदिर की ओर यात्रा पर जा रहे हैं तो इस जगह से होकर गुजरेंगे।