स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आगरा जिले में 1952 से लेकर अब तक 70 वर्षों में हुए 17 विधानसभा चुनावों में आगरा से केवल दो मुस्लिम विधायक ही चुनाव जीत सके हैं। हालांकि विधानसभा चुनाव लड़कर लखनऊ विधानसभा पहुंचने का ख्वाब तो 102 मुस्लिम उम्मीदवारों ने संजोया था, लेकिन इनमें से 100 के सपने चकनाचूर हो गए, जबकि केवल दो ही विधायक बन सके। 20 साल पहले साल 2002 के विधानसभा चुनाव में आगरा छावनी से पहली बार जिले में बसपा से मुस्लिम विधायक चौधरी बशीर ने जगह बनाई, जिसे 2007 में जुल्फिकार अहमद भुट्टो ने बरकरार रखा गया, लेकिन उसके बाद से ही जिले से एक भी मुस्लिम नुमाइंदा नहीं चुना जा सका।