स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज रात करीब एक किलोमीटर लंबा एस्टेरॉइड पृथ्वी के करीब से गुजरेगा। रात में करीब 3 बजकर 21 मिनट पर कुतुबमीनार से 11 गुना बड़ा ये 3,280 फुट लंबा ये एस्टेरॉइड पृथ्वी से 19 लाख किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा। तब इसकी रफ्तार करीब 20 किलोमीटर प्रति सेकंड रहेगी। अमूमन एस्टेरॉइड इससे कई गुना ज्यादा दूरी से गुजरते हैं। बता दें इस एस्टेरॉइड का नाम (7482) 1994 पीसी 1 है।