स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बुल्ली बाई एप मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपी सुल्ली डील्स मामले में भी शामिल रहे हैं। यह बात मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने मुंबई कोर्ट में बताई। पुलिस ने तीनों आरोपियों की जमानत याचिका खारिज करने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जांच में तीनों के खिलाफ सुल्ली डील्स को लेकर भी अहम सुराग हाथ लगे हैं। ऐसे में जमानत को मंजूरी देने से जांच पर असर पड़ सकता है। मुंबई की बांग्रा अदालत ने तीनों आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर फैसला 20 जनवरी कर के लिए सुरक्षित रख लिया है।