स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह और सात के बीच में कोचिंग नंबर दो पर पहुंची कोयले से लदी मालगाड़ी के पहिये में आज मंगलवार सुबह आग लग गई। रेल कर्मियों ने आरपीएफ की मदद से पानी के प्रेशर पंप द्वारा काबू पाया। उसके बाद उस बोगी को काटकर मालगाड़ी को आगे रवाना कर दिया गया।