स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की कई फिल्में बैक-टू-बैक रिलीज़ होने की कतार में खड़ी हुई हैं। इसी बीच आज एक्टर ने अपनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'बच्चन पांडे' की नई रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है। पहले बच्चन पांडे 4 मार्च 2022 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब अक्षय कुमार ने बच्चन पांडे की नई रिलीज़ डेट पर्दा उठा दिया है। अब ये फिल्म 18 मार्च, 2022 को रिलीज की जाएगी। यानी अक्षय और कृति अब होली के त्योहार पर फैंस का मनोरंजन करने पहुंचेंगे। अक्षय ने फिल्म के दो नए पोस्टर साझा करते हुए तारीख की घोषणा की है।