ब्रिटेन के स्‍वास्‍थ्‍य सचिव हुए कोरोना पॉजिटिव

author-image
New Update
ब्रिटेन के स्‍वास्‍थ्‍य सचिव हुए कोरोना पॉजिटिव

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ब्रिटेन के स्‍वास्‍थ्‍य सचिव साजिद जाविद कोविड-19 वायरस से संक्रि‍मत हो गए हैं। एक ट्वीट में उन्‍होंने कहा है कि वो कोविड-19 टेस्‍ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्‍होंने एक ट्वीट कर दी है। इस ट्वीट में जाविद ने कहा है कि उन्‍होंने कोरोना वैक्‍सीन ले रखी थी इस वजह से उन्‍हें जो लक्षण दिखाई दिए हैं वो माइल्‍ड हैं। इसके लिए उन्‍होंने वैक्‍सीन को थैंक्‍स भी कहा है। इसके साथ उन्‍होंने ऐसे लोगों से जिन्‍होंने कोरोना वैक्‍सीन नहीं ली है, अपील की है कि वो जल्‍द से जल्‍द वैक्‍सीन लगवा लें। अपने ट्वीट में उन्होंने ये भी लिखा है कि पीसीआ की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्‍होंने खुद को क्‍वारंटीन कर लिया है। फिलहाल वो वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं।