कोहरे के कारण दो दर्जन से अधिक ट्रेनें लेट

author-image
New Update
कोहरे के कारण दो दर्जन से अधिक ट्रेनें लेट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर भारत में कोहरे की वजह से ट्रेनों का समय पर चलना मुश्किल हो गया है। इस वजह से दिल्ली पहुंचने वाली कई ट्रेनें प्रतिदिन देरी से पहुंच रही हैं। रेलवे ट्रैक पर धुंध की वजह से तो कई ट्रेनें चार घंटे तक देरी से पहुंच रही हैं व यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। रेलवे ट्रैक पर धुंध की वजह से बुधवार को दो दर्जन से अधिक उत्तर रेलवे की ट्रेनें प्रभावित हुईं।

महाबोधि एक्सप्रेस जहां चार घंटे से अधिक देरी से चली तो सुपर फास्ट और प्रीमियम ट्रेनों की रफ्तार भी थम गई है। ओडिशा के पुरी से चल कर नई दिल्ली आने पहुंचने वाली पुरुषोतम एक्सप्रेस करीब पांच घंटे की देरी से पहुंची। इसी तरह हावड़ा से नई दिल्ली पहुंचने वाली पूर्वा एक्सप्रेस 2:45 घंटे की देरी से चली तो बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दो घंटा की देरी से पहुंची।