कोरोना से इसलिए कम हो रही मौतें

author-image
New Update
कोरोना से इसलिए कम हो रही मौतें

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के तीन लाख से ज्यादा केस आए हैं। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों के डर को कम करने की कोशिश की। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि भारत दूसरी लहर के मुकाबले इस बार कोरोना की लहर से निपटने के लिए ज्यादा बेहतर तरीके से तैयार है। उन्होंने आंकड़े रखते हुए कहा कि भारत में पिछले साल यानी 30 अप्रैल 2021 तक सिर्फ दो फीसदी लोगों को वैक्सीन लगी थी, इसलिए 3 लाख 86 हजार केसों के साथ भारत में 3059 लोगों की मौत भी हुई थी। लेकिन इस बार तीसरी लहर में 20 जनवरी तक 72 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। इसलिए केसों की संख्या भले ही 3 लाख 17 हजार से ज्यादा है, लेकिन मौतों का आंकड़ा 380 है।