स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गुरुवार को भाजपा ने उत्तराखंड में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। 70 सीटों वाली विधानसभा में से 59 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया गया है। उम्मीदवारों में गायक जुबिन नौटियाल के पिता भी शामिल हैं। जुबिन के पिता राम चरण नौटियाल को चकराता के टिकट दिया गया है।