स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कल साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए वन डे मैच में भारत की करारी हार हुई है। हार की कई वजह में से एक वजह केएल राहुल की कप्तानी है। बात है कि कल वेंकटेश अय्यर ने अपना वन डे का डेब्यू किया। हार्दिक पांड्या की जगह अय्यर एक ऑलराउंडर के तौर पर शामिल हुए हैं। आईपीएल में गेंदबाजी से सभी को हैरान कर दिया था। पर कल के मैच में कप्तान केएल राहुल ने पूरे मैच में उनसे गेंदबाजी नहीं कराई। सभी हैरान था क्योंकि जिस हिसाब से अफ्रीकन बल्लेबाज रन बना रहे थे तो उन्हें रोकने के लिए एक नया गेंदबाज इस्तेमाल किया जा सकता था।
कप्तान केएल राहुल का इस फैसले पर सवाल उठाने वालो को मैच के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिखर धवन ने जवाब दिए। शिखर धवन ने कहा है कि यकीनन अय्यर एक अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन हमें उस समय अपने मुख्य गेंदबाजों पर ज्यादा भरोसा था। क्योंकि हमारे स्पिनर्स अच्छा काम कर रहे थे, इसलिए हमे अय्यर से गेंदबाजी कराना ठीक नहीं लगा।