स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: साउथ इंडियन एक्ट्रेस हमसा नंदिनी के फैंस को तब झटका लगा जब उन्हें कैंसर होने की जानकारी सामने आई। 37 साल की उम्र में ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रहीं। हमसा नंदिनी ने अपनी बीमारी को पॉजिटिविटी के साथ ले रही हैं। जिसकी झलक काफी हद तक उनकी लेटेस्ट फोटो से मिलती है। बता दे हमसा ने जाने माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के इंडियन वियर को पहन फोटोशूट कराया। माना कि वो बाल्ड लुक में हैं, बावजूद इसके उनकी खूबसूरती में कहीं से भी कमी नहीं दिखी हैं।