स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक अनघ मिश्रा ने बताया कि टीईटी परीक्षार्थी तीन दिनों तक बसों से फ्री यात्रा कर सकेंगे। प्रदेश सरकार और बेसिक शिक्षा विभाग के आदेश पर परिवहन निगम प्रशासन परीक्षार्थियों को नि:शुल्क बस सेवा मुहैया कराने की तैयारी पूरी कर ली है। फ्री रोडवेज बसों की सुविधा टीईटी यानी शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए आने वाले 21 जनवरी की रात बारह बजे से मिलने लगेगी।