एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: क्रिकेट के फील्ड में अपना दम दिखा चुके ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर क्या अब बॉलीवुड में अपना लक आज़माने की सोच रहे है। फिलहाल डेविड वार्नर ने सुपरहिट फिल्म "पुष्पा" के श्रीवल्ली गाने के डांस स्टेप को कॉपी कर कुछ इसी तरफ ही इशारा कर रहे है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साउथ इंडियन मूवी के स्टेप्स कॉपी करके अपने फैंस का मनोरंजन करने वाले वार्नर एक कैजुअल शर्ट और पैंट में स्टाइलिश चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं। डेविड वार्नर ने इसी मूव की कॉपी की और वे भी काफी फनी लग रहे हैं।
वार्नर को स्टेप करते हुए देखकर खुद अल्लू अर्जुन की हंसी फूट पड़ी है और उन्होंने इमोजी के जरिए अपना रिएक्शन दिया है। वार्नर ने भी वीडियो को पोस्ट करते हुए हंसने वाली इमोजी के साथ कहा- अगला क्या है?